MissMalini logo
हिना खान ने नागिन 5 का हिस्सा होने के बारे में की बात, एकता कपूर का किया शुक्रिया अदा

हिना खान ने नागिन 5 का हिस्सा होने के बारे में की बात, एकता कपूर का किया शुक्रिया अदा

Yashi Verma
Hina Khan, Ekta Kapoor, (Source: Instagram | @realhinakhan, @ektarkapoor)
Hina Khan, Ekta Kapoor, (Source: Instagram | @realhinakhan, @ektarkapoor)

एकता कपूर का शो नागिन जब भी टेलीविज़न स्क्रीन्स पर आता है टीआरपी चार्ट्स पर राज करने लगता है। और अब जल्दी आने वाला है नागिन 5। जैसे ही नागिन 5 की अनाउंसमेंट हुई थी, सभी सोच में पड़ गए थे के आखिर इस सीज़न में मेन इच्छाधारी नागिन बनकर कौनसी एक्ट्रेस नज़र आएंगी। कुछ ही समय पहले सुरभि चांदना और हिना खान के भी नाम सामने आए थे। कहा जा रहा था के इस शो में हिना केमियो करेंगी, और बाद में सुरभि स्टोरी को आगे बढ़ाएंगी, हालाँकि इस चीज़ को लेकर ना मेकर्स की तरफ से और ना ही एक्ट्रेसेस की तरफ से कोई कन्फर्मेशन मिला था। लेकिन हाल ही में कलर्स टीवी ने शो का प्रोमो रिलीज़ करके ये कन्फर्म कर दिया के इस बार इच्छाधारी नागिन के रूप में हिना खान नज़र आएंगी।

यहाँ देखिये प्रोमो –

प्रोमो के बाद हिना और नागिन के फैंस की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

हाल ही में हिना ने इंडिया फ़ोरम्स के साथ बातचीत में नागिन 5 का हिस्सा होने के बारे में बताया।

उन्होंने कहा –

नागिन एक बहुत ही बड़ी फ्रैंचाइज़ है और में इसका हिंसा बनकर बहुत खुश हूँ, और में लीड रोल प्ले करने के लिए भी बहुत थ्रिल्ड हूँ। हालाँकि फैंटेसी फिक्शन मेरे लिए एक नया एरिया है, लेकिन ये उतना ही फैसिनेटिंग भी है। फिर चाहे सेट हो, ओवरऑल लुक हो, कपड़े हों, स्टोरीलाइन हो या पूरा एक्सपीरियंस हो, ये सभी बहुत ही बेहतरीन लगता है। में एकता कपूर का शुक्रियादा करना चाहूँगी के उन्होंने मुझपे यकीन दिखाया और मुझे पता है के में उनके विज़न में जान दाल दूंगी।

हिना, जितनी थ्रिल्ड आप हैं, उतने ही थ्रिल्ड हम भी हैं आपको इस शो में देखने के लिए।