MissMalini logo
सीनियर एक्टर अनुपम श्याम आईसीयू में हैं एडमिट, एक शुभचिंतक ने आमिर खान और सोनू सूद से माँगी मदद

सीनियर एक्टर अनुपम श्याम आईसीयू में हैं एडमिट, एक शुभचिंतक ने आमिर खान और सोनू सूद से माँगी मदद

Yashi Verma
Anupam Shyam, (Source | @Instagram | @anupamshyamojha)

एक्टर अनुपम श्याम, जो कईं मूवीज़ और डेली सोप्स में अपने नेगेटिव रोल्स से हमारा दिल जीत चुके हैं वो फिलहाल हॉस्पिटल में है। उन्हें गोरेगांव के एक हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट किया गया है। आईडब्लूएम बज़  की एक रिपोर्ट की मानें तो अनुपम जी बीती रात कोलैप्स हो गए। उन्हें किडनी की प्रॉब्लम भी है।

अनुपम जी के भाई अनुराग की मानें तो उनका अपैक्स किडनी केयर में डायलिसिस चल रहा था। बाद में जब वो डायलिसिस के दौरान कोलैप्स हो गए तो उन्हें गोरेगांव के लाइफलाइन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। अनुपम जी के भाई ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा के उन्होंने सलमान खान की चैरिटी बींग ह्यूमन से भी मदद मांगी है।

उन्होंने कहा –

हम उन्हें वहाँ एडमिट नहीं कर सकते थे इसलिए उन्हें तुरंत ही लाइफलाइन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। पैसों की कमी की वजह से उनका अच्छे से ट्रीटमेंट नहीं हो पा रहा है। मैंने उनके फ्रेंड्स को भी उनकी तबियत के बारे में इन्फॉर्म किया और वेबसाइट के ज़रिये बींग ह्यूमन तक भी पहुँचा। मुझे मनोज बाजपेयी का भी कॉल आया था जिन्होंने कहा के वो इस मामले में देखेंगे।

इसके साथ ही एक ट्विटर यूज़र को जब अनुपम जी की तबियत के बारे में पता चला तो उन्होंने आमिर खान और सोनू सूद से मदद मांगी।

यहाँ देखिये –

आपको बता दूँ, अनुपम श्याम जी स्टार प्लस के टीवी शो मन की आवाज़ प्रतिज्ञा में सज्जन सिंह का किरदार निभा चुके हैं।

हम दुआ करते हैं के अनुपम जी जल्दी से ठीक हो जाएँ।