
कंगना रनौत बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेसेस में से एक है। उन्हें जो गलत लगता है वो उसके खिलाफ आवाज़ उठती हैं, और जो सही लगता है उसके लिए आवाज़ उठाती हैं। सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से ही कंगना उन्हें इंसाफ दिलाने में जुटी हुई हैं। और हाल ही में एक बार फिर कंगना ने सुशांत के लिए अपनी आवाज़ उठाई। कुछ ही देर पहले ये खबर आई थी के बांद्रा पुलिस ने सुशांत के केस में 3 साइकाइट्रिस्ट और एक साइकोलॉजिस्ट के स्टेटमेंट लिए हैं। मिड-डे की रिपोर्ट्स की मानें तो इन स्टेटेमेंट्स को लेकर एक पुलिस ऑफिसर ने ये बताया है, के एक साइकाएट्रिस्ट ने कहा के सुशांत को बाइपोलर डिसऑर्डर था।
इन खबरों के बाद कंगना ने ट्वीट करके ये याद दिलाया के किसी की मेडिकल हिस्ट्री डिस्क्लोज़ करना कानून के खिलाफ है।
उन्होंने लिखा –
एकदम से सुशांत को लेकर मुम्बई पुलिस की नई रिपोर्ट्स आने लगी के वो मेंटली इल थे। और ये बात उन्हें एक साइकाएट्रिस्ट ने बताई जिससे वो कभी कभी मिला करते थे। वाह! क्या वो इस बात को साबित कर सकते हैं? और अगर थे भी तो क्या मेडिकल हिस्ट्री डिस्क्लोज़ करना कानून के खिलाफ नहीं है?
यहाँ देखिये ट्वीट –
Suddenly many news reports from Mumbai Police doing rounds that Sushant was “mentally ill”, one of many psychiatrics who he met occasionally has claimed.
Wow!!!can he prove it? Isn’t it against law to disclose medical history even if he had any ?— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 21, 2020
वैसे बात तो साही है, मेडिकल हिस्ट्री डिस्क्लोज़ करना सच में कानून के ख़िलाफ़ है।