कल शाम से ही ‘कम ऑन नेटफ्लिक्स’ हैशटैग बहुत ट्रेंड कर रहा था। भूमि पेडनेकर से लेकर राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, काजोल और राधिका आप्टे तक सभी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहे थे, और कह रहे थे के न्यूज़ अनाउंस करने का वेट कर रहे हैं। इन वीडियोज़ ने फैंस को बहुत एक्साइटेड कर दिया था। यहाँ तक के यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने भी फैंस के बीच क्यूरियोसिटी बढ़ाते हुए ‘कम ऑन नेटफ्लिक्स’ हैशटैग के साथ वीडियो पोस्ट किया था।
हम सब भी कल से यही सोच रहे थे के आखिर नेटफ्लिक्स पर होने क्या वाला है ? और अब हमें इस बात का जवाब मिल चुका है। दरअसल नेटफ्लिक्स ने अपने प्लैटफॉर्म पर 17 नए शोज़ और फिल्म्स अनाउंस किये हैं, और इन फिल्म्स में आपको ड्रामा से लेकर रोमांस, कॉमेडी और थ्रिलर सब देखने को मिलेगा। आपको बता दूँ, ये एंटरटेनिंग स्टोरीज़ नेटफ्लिक्स पर आने वाले महीनों में रिलीज़ होगी।
फिल्मों की लिस्ट कुछ इस तरह से है – मल्टी स्टारर लूडो, जो एक कॉमेडी ड्रामा है और जिसमे अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी और पार्ले माने नज़र आएँगे। तोरबाज़, जिसमे संजय दत्त नज़र आएँगे; रात अकेली: जो एक क्राइम थ्रिलर है और जिसमे राधिका आप्टे, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, आदित्य श्रीवास्तव, तिग्मांशु धुलिया, खालिद टयब्जी, शिवानी रघुवंशी, निशांत दहिया और श्वेता त्रिपाठी नज़र आएँगे; डॉली किटी और वो चमकते सितारे : जिसमे कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर नज़र आएँगे। गिन्नी वेड्स सन्नी: जिसमे यामी गौतम और विक्रांत मैसी हैं।
इन फिल्म्स के साथ कुछ और स्टोरीज़ भी नेटफ्लिक्स पर नज़र आएंगी, जिनकी लिस्ट कुछ इस तरह है। गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल, जिसमे जाह्नवी कपूर, पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज और आएशा रज़ा मिश्रा नज़र आएँगे। त्रिभंगा – टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी, जिसमे काजोल, तन्वी आज़मी और मिथिला पालकर नज़र आएँगे। काली खुही : जिसमे शबाना आज़मी, सत्यदीप मिश्रा, संजीदा शेख और रीवा अरोरा नज़र आएँगे। सीरियस मैन : जिसमे नवाज़ुद्दीन, नस्सर और श्वेता बासु प्रसाद नज़र आएँगे। क्लास ऑफ़ 83 : जिसमे बॉबी देओल, भूपेंद्र जड़वत, हितेश भोजराज और अनूप सोनी नज़र आएँगे और एके वर्सेस एके : जिसमे अनिल कपूर और अनुराग कश्यप होंगे।
इसी के साथ दो एक्साइटिंग सीरीज़ भी नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं। पहली, मिसमैच्ड, जो एक एडल्ट रोमैंस है और जिसमे प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ नज़र आएँगे। मिसमैच्ड संध्या मैनन की बुक ‘व्हेन डिंपल मेट ऋषि’ पर बेस्ड है। और दूसरी अ सूटेबल बॉय, जो विक्रम सेठ की क्रिटिकली अक्लेम्ड बुक पर बेस्ड है, और इसमें ईशान खट्टर, तब्बू, तानिया मानिकतला, रसिका दुग्गल, शहाणा गोस्वामी और राम कपूर नज़र आएँगे। ये सीरीज़ यूनाइटेड स्टेट्स और कैनेडा के अलावा नेटफ्लिक्स पर हर जगह अवेलेबल होगी। इसी के साथ मसाबा मसाबा, जिसमे मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता और नील भूपलम नज़र आएँगे, बॉम्बे बेगम्स जिसमे पूजा भट्ट, अमृता सुभाष, शहाणा गोस्वामी, पलबिता बोरठाकुर और आद्या आनंद नज़र आएँगे। और लास्ट बट नॉट द लीस्ट स्वरा भास्कर, रवि पटेल, डॉली सिंह और वरुण ठाकुर की भाग बीनी भाग जिसका नाम पहले मैसी रखा था।
यहाँ देखिये वीडियो –
कितना इंटरेस्टिंग लाइन अप है ना ? मैं तो इन फिल्म्स और शोज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ, आपका क्या कहना है?