MissMalini logo
इश्कबाज़ फेम श्रेनु पारिख निकली कोरोना पॉज़िटिव, हॉस्पिटल में हैं एडमिट

इश्कबाज़ फेम श्रेनु पारिख निकली कोरोना पॉज़िटिव, हॉस्पिटल में हैं एडमिट

Yashi Verma
Shrenu Parikh, (Source: Instagram | @shrenuparikhofficial)

कोविड 19 ने हम सभी की ज़िन्दगियों में उथल पुथल मचाकर रख दी है। इसकी चपेट में अभी तक 9 लाख से ज़्यादा लोग आ चुके हैं, जिनमे से कईं सेलेब्रिटीज़ भी हैं। हाल ही में बच्चन परिवार और कसौटी ज़िन्दगी के पार्थ समथान के कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर आई थी, और अब एक और एक्ट्रेस हैं जिन्हे कोरोना हो चुका है, मैं बात कर रही हूँ इश्कबाज़ फेम श्रेनु पारिख की। श्रेनु ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया के वो फिलहाल हॉस्पिटल में हैं।

श्रेनु ने लिखा –

हेलो एवरीवन, मैं काफी समय से दूर थी लेकिन इस वायरस ने मुझे भी नहीं छोड़ा। मैं कुछ दिन पहले कोरोना पॉज़िटिव निकली और अभी हॉस्पिटल में रिकवर कर रही हूँ। मुझे और मेरे परिवार को अपनी दुआओं में रखना। मैं उन सभी कोरोना वॉरियर्स का भी शुक्रियाअदा करना चाहती हूँ जो इस मुश्किल समय में भी पेशेंट्स को इतनी अच्छी तरह ट्रीट कर रहे हैं।

यहाँ देखिये श्रेनु का पोस्ट –

इसी के साथ  श्रेनु ने सभी को सावधानी बरतने का कहा और लिखा, “इतनी सावधानी बरतने के बाद भी अगर इन्फेक्टेड हो सकते हैं तो इस इनविज़िबल डीमन की शक्ति का हम अंदाजा लगा सकते हैं। तो प्लीज़ आप सब अपना ध्यान रखिये और इससे बचिए। “

श्रेनु, वी विश आप और इस वायरस के चपेट में आए सभी लोग जल्दी से ठीक हो जाएँ।