दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया और विवेक दाहिया की जोड़ी टैली टाउन की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। 5 साल पहले फैंस के द्वारा बनाई गई इस जोड़ी को कब प्यार हो गया इन्हे भी पता नहीं चला, और फिर 8 जुलाई 2016 में दिव्यांका और विवेक ने एक दूसरे से शादी कर ली। अपनी शादी के बाद से ही दिवेक हमें मेजर कपल गोल्स देते आ रहे हैं, फिर चाहे ये जिस तरह एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट और कम्पलीट करते हैं इस बात को लेकर हो, इनके प्यारे हॉलिडे पिक्चर्स को लेकर हो या फिर इनके अनकंडीशनल लव को लेकर हो।
बात करें शादी की तो दिव्यांका और विवेक की शादी के लिए पूरा देश बहुत एक्साइटेड था। और हो भी क्यों ना, सब अपनी प्यारी इशिता को रियल लाइफ में दुल्हन बनते हुए देखने के लिए बहुत खुश थे, यहाँ तक की उनके वेडिंग पिक्चर्स भी काफी वायरल हुए थे। और अब, शादी के 4 साल बाद दिव्यांका ने अपनी शादी का एक और प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। आए एम श्योर ये वीडियो आपका दिल जीत लेगा।
यहाँ देखिये वीडियो –
है ना कितना प्यारा वीडियो ?