MissMalini logo
कसौटी ज़िंदगी के नए मिस्टर बजाज यानी करण पटेल का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, यहाँ देखिए

कसौटी ज़िंदगी के नए मिस्टर बजाज यानी करण पटेल का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, यहाँ देखिए

Yashi Verma
Kasauti Zindagi Kay, (Source: Instagram | @teledramaofficial)
Kasauti Zindagi Kay, (Source: Instagram | @teledramaofficial)

बालाजी टेलीफिल्म्स के पॉपुलर शो, कसौटी ज़िन्दगी के की बहुत ज़्यादा फैन फॉलोइंग है। इसकी एक बहुत बड़ी वजह हैं शो के एक्टर्स। कसौटी के एक्टर्स को देखकर ऐसा लगता है के उनको जो किरदार मिला है वो सिर्फ उन्ही के लिए बना था, फिर चाहे वो अनुराग बासु हो प्रेरणा हो कोमोलिका हो या फिर मिस्टर बजाज हों। बात करें मिस्टर बजाज की, तो जैसे ही ये शो आया था, वैसे ही हम सब ये सोचने लगे थे के क्या कोई रोनित रॉय जैसा मिस्टर बजाज बन पाएगा। लेकिन करण सिंह ग्रोवर हमारे लिए एक नए मिस्टर बजाज लेकर आए, हमें एक नई पर्सनालिटी देखने को मिली, जो सभी को बहुत पसंद आई।

कुछ ही दिन पहले ये खबर मिली, के करण कसौटी छोड़ रहे हैं। इस खबर ने फैंस को काफी हताश कर दिया था, लेकिन जैसे ही ये अनाउंसमेंट हुआ के ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल मिस्टर बजाज बनकर आएँगे, वैसे ही फैंस बहुत खुश हो गए। फैंस केपी को ये है मोहब्बतें के बाद से ही फिर स्क्रीन पर देखना चाह रहे थे, लेकिन किसी ने भी ये नहीं सोचा था के हम उन्हें मिस्टर बजाज के अवतार में देख पाएंगे। वैसे क्या आपने सोचा है करण मिस्टर बजाज के लुक में कैसे लगेंगे ? नहीं नहीं, सोचिये मत, मैं ही आपको उनका नया लुक दिखा देती हूँ।

यहाँ देखिये –

लॉकडाउन के चलते हर शो की तरह इस शो की भी शूटिंग रोक दी गई थी, लेकिन अब 13 जुलाई से कसौटी आप सभी के लिए वापस आ रहा है।

करण के इस न्यू लुक के बारे में आपका क्या कहना है?