MissMalini logo
रश्मि देसाई ने अपने नए प्रोजेक्ट “तमस” का फर्स्ट लुक किया रिवील, फैंस पड़ गए सोच में

रश्मि देसाई ने अपने नए प्रोजेक्ट “तमस” का फर्स्ट लुक किया रिवील, फैंस पड़ गए सोच में

Yashi Verma
Rashami Desai, (Source: Instagram | @ imrashamidesai)
Rashami Desai, (Source: Instagram | @ imrashamidesai)

सुपर टैलेंटेड और सुपर गॉर्जियस रश्मि देसाई ने अपने शोज़, दिल से दिल तक और उड़ान से तो हम सभी का दिल जीता ही था, लेकिन बिगबॉस 13 में आने के बाद उन्हें आवाम का और भी ज़्यादा प्यार मिला। इसीलिए बिगबॉस जैसे ही ख़त्म हुआ, फैंस उन्हें फिर स्क्रीन पर देखना चाहते थे, और उन्होंने नागिन 4 में शलाका बनकर हम सभी को सरप्राइज़ दे दिया। हालाँकि कोविड 19 की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से अब नागिन 4 बंद हो रहा है, जिस वजह से हम रश्मि को शो में नहीं देख पाएंगे। लेकिन दिल छोटा मत कीजिये, क्योंकि हम सभी की प्यारी रश्मि एक नए प्रोजेक्ट के साथ वापस आ रही हैं।

Rashami Desai (Source: Instagram | @imrashamidesai)
Rashami Desai (Source: Instagram | @imrashamidesai)

हाल ही में रश्मि ने अपने नए प्रोजेक्ट, ‘तमस’ का फर्स्ट लुक रिवील किया। इस प्रोजेक्ट में उनके साथ अध्विक महाजन नज़र आने वाले हैं। लेकिन उनके पोस्ट ने हम सभी को सोच में डाल दिया। रश्मि ने तमस का फर्स्ट लुक तो डाला, लेकिन इसके आगे उन्होंने और कुछ नहीं बताया। अब फैंस ये सोचने लगे हैं के आखिर ये प्रोजेक्ट है क्या ? म्यूज़िक वीडियो है, मूवी है या वेब सीरीज़ है। खैर जवाब तो हमें भी नहीं पता। तो हम सभी 7 जुलाई का वेट करते हैं और जानते हैं के आखिर तमस क्या है।

यहाँ देखिये तमस का फर्स्ट लुक-

क्या आप रश्मि के इस प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड हैं ?