बीते रोज़ आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये बताया था के उनके हाउस स्टाफ के कुछ मेंबर्स कोरोना पॉज़िटिव आए हैं, जिनका बीएमसी की हेल्प से अच्छा इलाज़ हो रहा है। इसी के साथ आमिर ने ये भी बताया था के उनका और बाकी सभी का टेस्ट नेगेटिव आया है, सिर्फ उनकी अम्मी का टेस्ट होना बाकी है। एक्टर ने अपने चाहने वालों को ये दुआ करने के लिए कहा था के उनकी मम्मी का टेस्ट नेगेटिव आए।
लगता है भगवान ने सभी की दुआएँ सुन ली, क्योंकि आमिर की मम्मी का रेज़ल्ट नेगेटिव आया है। उन्होंने ये बात बताते हुए उनके सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया।
आमिर ने कहा –
हेलो एवरीवन, मैं आपको ये बताते हुए बहुत रिलीव्ड हूँ, के अम्मी का कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव आया है। आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं का बहुत बहुत शुक्रिया।
यहाँ देखिये आमिर की स्टोरी –
आमिर, हम सब भी बहुत रिलीव्ड हैं के आपकी मम्मी का टेस्ट नेगेटिव आया है।