MissMalini logo
रहना है तेरे दिल में के सीक्वल में एक बार फिर साथ नज़र आएँगे आर माधवन और दिया मिर्ज़ा

रहना है तेरे दिल में के सीक्वल में एक बार फिर साथ नज़र आएँगे आर माधवन और दिया मिर्ज़ा

Yashi Verma
Rehna Hai Tere Dil Mein, (Source: IMDb)

रहना है तेरे दिल में, एक ऐसी फिल्म जो 2001 से लेकर अभी तक लोगों के दिल में बसी हुई है। मैडी (आर माधवन) और रीना (दिया मिर्ज़ा ) की कहानी एक ऐसी कहानी बन गई जो लोगों को ना चाहते हुए भी प्यार में विश्वास दिलवाने लगी थी। इतना ही नहीं, 90 के दशक के लोगों की स्लैम बुक में यही फेवरेट फिल्म होती थी। सबकी फेवरेट बन जाने के बाद जब इस फिल्म के सीक्वल बनने की बात शुरू हुई, तो हमारा एक्साइटेड होना तो लाज़मी था। और अब तो ये खबर मिली है के फिल्म की स्क्रिप्ट भी लॉक हो चुकी है।

Rehna Hai Tere Dil Mein, (Source: IMDb)

जी हाँ, रीना और मैडी एक बार फिर हम सब के सामने अपनी कहानी लेकर आएंगे। मिडडे  की रिपोर्ट्स की मानें तो ये कहानी मैडी और रीना की शादी के बाद की होगी, और इसमें बताया जाएगा के ये किस तरह से अपने रिलेशनशिप को रिवाइव करते हैं।

सोर्स ने बताया –

मेकर्स कईं सालों से कॉन्सेप्ट ढूँढ़ते रहे हैं। और अब जाकर उनके परफेक्ट स्क्रिप्ट मिली है, जो सभी को अपील करेगी और जो रीना और मैडी की लाइफ की नैचरल जर्नी लगेगी। स्क्रिप्ट अभी बनने के फाइनल स्टेज में हैं।

मैं तो दिया और मैडी को साथ देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूँ, आपका क्या कहना है ?