MissMalini logo
इंस्टाग्राम ने सुशांत सिंह राजपूत की प्रोफाइल को बनाया यादगार, उनके नाम के नीचे जोड़ा ‘रिमेम्बरिंग’

इंस्टाग्राम ने सुशांत सिंह राजपूत की प्रोफाइल को बनाया यादगार, उनके नाम के नीचे जोड़ा ‘रिमेम्बरिंग’

Yashi Verma
Sushant Singh Rajput ( Source: Instagram | @sushantsinghrajput)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने हम सभी को अंदर तक हिला कर रख दिया है। उनके जाने की खबर से हम सभी को बहुत दुःख हुआ है, और ये फीलिंग शब्दों में बयान नहीं की जा सकती है। लेकिन आप ही सोचिये, सुशांत के मन में इतना कुछ चलता रहता था, फिर भी वो मुस्कुराते थे, अपने फैंस को हमेशा प्यार देते थे, तो क्या उनको ये अच्छा लगेगा के उनके फैंस उनकी वजह से दुखी हैं? नहीं ना? यही सोचते हुए मैंने कल से ये फैसला किया के मैं सुशांत को हँसते हुए याद रखूंगी और उनके हमेशा अपने दिल में ज़िंदा रखूंगी।

सिर्फ हमारे दिल में ही नहीं, अब सुशांत इंस्टाग्राम पर भी हमेशा याद रहेंगे। वो कैसे ? मैं बताती हूँ। दरअसल सुशांत के जाने के बाद इंस्टाग्राम ने उनकी प्रोफाइल को मेमोरलाइज़्ड यानी यादगार कर दिया है। अब जब आप उनकी प्रोफाइल देखेंगे तो आपको उनके नाम के नीचे ‘रिमेंबरिंग’ लिखा हुआ दिखेगा। इंस्टाग्राम के अकॉर्डिंग, मेमोरलाइज़्ड अकाउंट्स वो अकाउंट्स होते हैं, जो किसी के जाने के बाद उसे याद रखने के लिए बनाए जाते हैं, ताकि हम उस इंसान की ज़िन्दगी को सेलिब्रेट कर सके, और उनके शेयर किये हुए पोस्ट्स देख सकें। हालाँकि एक बाद अकाउंट मेमोरलाइज़्ड हो जाता है तो उसे कोई लॉगिन नहीं कर सकता है, और ना ही उसमे कुछ चेंज कर सकता है।

यहाँ देखिये –

Sushant Singh Rajput’s Instagram Profile

सुशांत हमेशा हमारे दिलों के साथ साथ अब इंस्टाग्राम पर भी यादगार रहेंगे।