कपिल शर्मा और सुनिल ग्रोवर की जोड़ी कॉमेडी की दुनिया की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक है। कपिल और गुत्थी की जोड़ी को आज हर कोई इस देश में जानता है। हालाँकि कुछ साल पहले इन दो कलाकारों के बीच एक ऐसा झगड़ा हो गया था, जिसके कारण इन दोनों ने सभी रिलेशन्स तोड़ दिए थे। जिसके बाद इनको फिर साथ लाने की कईं लोगों ने कोशिश की, लेकिन हो नहीं पाया। और अब हाल ही में कपिल ने बॉम्बे टाइम्स के साथ इंटरव्यू में अपने और सुनिल के रिलेशन्स, और साथ में फिर काम करने के बारे में बात की।
कपिल ने बताया के वो बीच बीच में सुनिल पाजी से मिलते रहते हैं। हाल ही में वो सुनिल से गुरदास मान के बेटे की शादी में मिले थे, और उसके बाद दिल्ली में एक और शादी में मिले थे। इसके साथ ही कपिल ने ये भी कहा के उनके बीच माइनर डिफरेंसेस हैं, लेकिन वो डिफरेंसेस रिश्ता ख़त्म नहीं कर सकते।
सुनिल के साथ एक बार फिर काम करने के बारे में कपिल ने कहा, उनका शो बहुत अच्छा चल रहा है, तो शायद वो किसी और प्लेटफॉर्म पर काम करने का सोचेंगे। और ऐसे ख्याल उनके दिमाग में चलते रहते हैं।
क्या आप एक बार फिर कपिल और सुनिल को साथ देखना चाहते हैं ?
CREDIT – BOMBAY TIMES