MissMalini logo
बिगबॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़ आएंगी नागिन 5 में नज़र?

बिगबॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़ आएंगी नागिन 5 में नज़र?

Yashi Verma
Dipika Kakkar, (Source: Instagram | @ms.dipika)
Dipika Kakkar, (Source: Instagram | @ms.dipika)

एकता कपूर के पॉपुलर शो नागिन के तीन पार्ट पूरे हो चुके हैं, और इसका चौथा पार्ट अभी चल रहा है। पर हाल ही में एकता ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये ये खबर दी के लॉकडाउन खुलने के बाद और शूट की पर्मिशन मिलने के बाद, वो नागिन 4 को और आगे नहीं बढ़ाएंगी, और इसका फिनाले बहुत ही ग्रैंड तरह से करेंगी। ऑडियन्स को नागिन 4 के खत्म होने का दुख हो पाता, इससे पहले ही एकता ने ये खबर भी देदी के नागिन 4 खत्म होने के तुरंत बाद ही नागिन 5 आ जाएगा।

इतना ही नहीं, नागिन 5 की एक झलक भी सामने आ गई है।

यहाँ देखिये-

नए सीज़न के आने की खबर सुनते ही फैंस ये अनुमान लगाने लगे के इस बार नागिन कौन बनेगी। कोई चाह रहा है क्रिस्टल डिसूज़ा नागिन बने तो कोई हिना खान को नागिन के रूप में देखना चहता है। लेकिन हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो बिगबॉस 12 विनर और कहाँ हम कहाँ तुम फेम, दीपिका कक्कड़ को नागिन 5 के लिये अप्रोच किया गया है। है ना एक्साइटिंग न्यूज़? हालाँकि ना ही दीपिका ने इस बात को कन्फ़र्म किया है और ना एकता ने।

वहीं बात करें मेल लीड की, तो बेहद 2 के शिविन नारंग नागिन 5 में मेल लीड निभा सकते हैं।

आपका क्या कहना है इस बारे में?