
कोरोनावायरस ने फिल्म इंडस्ट्री पर काफी गहरा असर पहुँचाया है। कईं फिल्मों के शूट्स रुक गए हैं तो कईं फिल्मों की रिलीज़ रुक गई है। वहीं कईं फ़िल्में ऐसी भी है जो लॉकडाउन की वजह से थिएटर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही है। इरफ़ान खान और राधिका मदन की अंग्रेज़ी मीडियम और अनुराग कश्यप की लुडो के बाद अब अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म, गुलाबो सिताबो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा। गुलाबो सिताबो के डायरेक्टर, सिरकार और ऐक्टर्स अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर ये अनाउंस किया के उनकी फिल्म 12 जून को ऐमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ होगी।
यहाँ देखिये ट्वीट-
Advance mein aapko book kar rahe hai!
Gulabo Sitabo premieres this June 12 only on @PrimeVideoIN aa jaana fir, first day, first stream karne#GiboSiboOnPrime #WorldPremiereOnPrime @SrBachchan @ShoojitSircar @ronnielahiri #SheelKumar #JuhiChaturvedi @filmsrisingsun @Kinoworksllp pic.twitter.com/OdkWRkCPsC— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 14, 2020
T 3531 –
Film Industry में प्रवेश 1969 , और अब 2020 में हो गए 51 वर्ष !!
इन सालों में कई बदलाव और चुनौतियाँ देखीं !
अब एक और चुनौती !
DIGITAL release मेरी फ़िल्म “ग़ुलाबो सिताबो ”
एक इज्जतदार जनाब और उसके अनोखे किराएदार की कहानी
June 12, Amazon Prime पे
हर्ड्डोंग 😂 pic.twitter.com/qbe2SkP45a— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 14, 2020
गुलाबो सिताबो कुछ साधारण से लोग, और उनके साधारण ज़िंदगी कि कहानी। #GulaboSitabo releasing on June 12 only on @PrimeVideoIn. #GiboSiboOnPrime #WorldPremiereOnPrime @SrBachchan @ayushmannk @ronnielahiri #SheelKumar #JuhiChaturvedi @ShantanuMoitra pic.twitter.com/yDfrf2EZnu
— Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) May 14, 2020
तो देखा आपने?
आप भी तैयार हो जाईये 12 जून को एक इज्ज़तदार जनाब और उसके किराएदार की कहानी देखने के लिये।