इरफ़ान खान का गुज़र जाना, हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा शॉक था। इस खबर ने हमें तोड़ कर रख दिया था। इरफ़ान जैसे लोग इस दुनिया में बहुत कम मिलते हैं। वो ना सिर्फ एक अच्छे एक्टर थे, बल्कि एक बहुत अच्छे इंसान भी थे। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से ना सिर्फ अपने एक्टिंग के सपने को पूरा किया, बल्कि उस सपने को पूरी तरह जिया भी। और यही उनकी सबसे ख़ास बात थी।
इरफ़ान ने 29 अप्रैल को अपनी आखरी साँस ली थी, लेकिन मानों या ना मानों, वो आज भी हमारे साथ हैंं, अपनी ऐक्टिंग के रूप में, अपने आर्ट के रूप में, अपने शानदार डायलॉग्स के रुप में और बेहतरीन सिनेमा के रूप में। और हमेशा रहेंगे। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र के इगतपुरी गाँव ने तो इरफ़ान की याद में एक लोकैलिटी का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया है। इगतपुरी के जिला परिषद् के सदस्य, गोरख बोडके ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा, ‘ हम इसे औपचारिक रूप से हीरो ची वाड़ी नाम देने वाले हैं’
है ना कितनी सही बात?
वैसे एक बात तो है, जब तक हिंदुस्तान में सिनेमा रहेगा, लोग इरफ़ान खान को याद करते रहेंगे।