कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री देश और देशवासियों के लिए अपना मदद का हाथ आगे बढ़ा रही है। कुछ सेलेब्रिटीज़ पैसे डोनेट कर रहे हैं कुछ डेली वेजर्स को सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ सेलेब्रिटीज़ ज़रूरतमंद लोगों के खाने की देख रेख कर रहे हैं। इन सब सेलेब्रिटीज़ में एक मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी हैं। कुछ ही दिन पहले हमने आपको बताया था के आमिर ने पीएम केयर्स फंड, चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और फिल्म वर्कर्स एसोसिएशन के साथ साथ कईं एनजीओ में अपना कंट्रीब्यूशन दिया है। वहीं, अब आमिर ने लोगों की मदद करने के लिए कुछ नया किया है।
एक वायरल टिकटॉक वीडियो की मानें, तो आमिर ने ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए, आटे के 1-1 किलो के पैकेट से भरा एक ट्रक भेजा। 23 अप्रैल के दिन ये ट्रक दिल्ली पहुँचा, जहाँ के अंडरप्रिविलेज्ड एरिया में ये पैकेट्स डिलीवर होना था। जहाँ कुछ लोगों ने सिर्फ एक किलो आटा देखकर पैकेट्स नहीं लिए, वहीं कुछ लोगों ने ले लिए। और वीडियो की मानें तो जिन लोगों ने आटा ले लिया उन्हें अपने पैकेट में 15000 रुपए कैश मिले।
https://www.instagram.com/p/B_c8CSfBtdb/?utm_source=ig_embed
जिसने टिकटॉक वीडियो बनाकर ये खबर दी, उस टिकटॉकर ने ये भी बताया के आमिर ने ऐसा इसलिए किया, ताकि वो पैकेट्स सच में बहुत ज़रूरतमन्द लोगों तक पहुँचे। क्योंकि जो एक किलो आटा लेने के लिए तैयार हो जाए, वो बहुत ज़्यादा ज़रूरतमंद होगा।
हालाँकि ये न्यूज़ अभी कन्फर्म नहीं हुई है।
आपका क्या कहना है इस बारे में?