टेलीविज़न एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। कुछ समय पहले तक उनका नाम, ये है मोहब्बतें फेम, अली गोनी के साथ जोड़ा जा रहा था, लेकिन दोनों ने हमेशा यही कहा के उनके बीच दोस्ती से ज़यादा कुछ नहीं है। वहीं अब उनका नाम कोरियोग्राफर पुनीत पाठक के साथ जोड़ा जा रहा है।
हाल ही में जैस्मिन अपने सोशल मीडिया पर लाइव आई थी, जहाँ एक फैन ने पुनीत का टॉपिक निकालते हुए कहा, के उन्हें पुनीत और जैस्मिन की जोड़ी बहुत अच्छी लगती है। इतना ही नहीं, उसी यूज़र ने जैस्मिन से पुनीत और उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में भी पूछ डाला। और जैस्मिन ने भी इस बात का खुलकर जवाब दिया।
उन्होंने कहा-
इतना प्यार देने का आप सभी को बहुत शुक्रिया के आप मुझे जिस भी मेल फ्रेंड के साथ देखते हो, उसके साथ पेअर कर देते हो। पुनीत और मैं साथ में अच्छे दीखते हैं, लेकिन सच ये है के मैं सबके साथ अच्छी दिखती हूँ, क्योंकि मैं यंग और सिंगल हूँ। आप मुझे किसीके भी साथ पेअर कर सकते हैं, लेकिन ये अच्छी चीज़ नहीं है। मुझे भी मेल फ्रेंड्स बनाने में कम्फर्टेबल होना चाहिए।
इसके आगे जैस्मिन ने ये भी कहा के जब भी वो किसीको डेट करेंगी, वो ज़रूर सबको बताएंगी।
तो पढ़ा आपने, जैस्मिन ने तो क्लियरली बोल दिया है के वो किसीको डेट नहीं कर रही हैं, आपका क्या कहना है इस बारे में?