
चीन से आए कोरोनावायरस ने देश और विदेश में बहुत नुक्सान पहुँचया है। हर जगह लोगों की जान जा रही है, मायुसी का आलम बना हुआ है, लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं, और तो और बहुत से लोग अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं। इन सभी बातों को देखते हुए ये कहा जा सकता है के ये बिमारी एक तरह का नेचुरल डिज़ास्टर है।
इस डिज़ास्टर से लड़ने के लिए हमसे जो हो पा रहा है हम वो कर रहे हैं, फिर चाहे वो घर से बाहर ना जाना हो, बार बार हाथ धोना हो या फिर लॉकडाउन का पालन करना हो। हालाँकि इससे लड़ने के लिए देश को फिनांशियली भी बहुत स्ट्रॉन्ग होना पड़ेगा, और ये बात ध्यान में रखते हुए प्राइम मिनिस्टर श्री नरेंद्र मोदी ने पीएम रिलीफ फण्ड बनाया है, और देशवासियों से रिक्वेस्ट की है के हमसे जितना कंट्रीब्यूशन हो सकता है हम करें।
कुछ ही दिन पहले हमने आपको बताया था के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने इस रिलीफ फण्ड में 50 लाख रुपए डोनेट किये हैं। और अब बहुत से और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपना कंट्रीब्यूशन किया है। अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए डोनेट किये हैं, प्रभास ने 4 करोड़ रुपए दिए हैं, कार्तिक आर्यन ने 1 करोड़ रुपए कंट्रीब्यूट किये हैं और मनीष पॉल ने भी 20 लाख रुपए डोनेट किये हैं।
यहाँ देखिये –
इन्ही के साथ बहुत से ऐसे भी सेलेब्रिटीज़ हैं जिन्होंने डोनेशन तो किया, लेकिन ये खुलासा नहीं किया के उन्होंने कितना डोनेट किया है, जैसे, विराट कोहली– अनुष्का शर्मा, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव।
यहाँ देखिये उनकी पोस्ट्स-
I’m pledging my support to this noble initiative by PM @narendramodi ji. As a nation, we should all look to contribute to the PM-CARES Fund in the best of our capacity. It will help our nation to support our fellow citizens in distress. https://t.co/bIUDl5HlFA
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) March 28, 2020
It’s time to stand together & to help our administration in this fight against Coronavirus. I’ve done my bit..Donated to #PMReliefFund #CMReliefFund and to #ZomatoFeedingIndia to help feed families in need. Please support in whatever way you can. Our Nation Needs Us. Jai Hind🇮🇳❤️
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) March 29, 2020
इनके अलावा टीवी के स्टार्स, देवोलीना भट्टाचार्जी, अर्जुन बिजलानी और रुबीना दिलैक ने भी अपना कंट्रीब्यूशन किया।
PM @narendramodi Sir,
You’re doing an exemplary work by leading from the front in the hour of crisis
We #TeamDevoleenaHelpinghands would like to donate Rs.10,000 to #PMRF to support the fight against Corona Pandemic@Devoleena_23#Devoleenabhattacharjee #pmrelieffund👏 #COVID pic.twitter.com/Wm5hmzMGAm— Veera kunapareddy ❤️ (@veerakunaparedy) March 27, 2020
We all need each other at this time so I pledge to contribute Rs 5 lakhs to @narendramodi jis PM-CARES Fund and Rs 5lakh to the chief ministers Fund @CMOMaharashtra . . Zindagi ek safar hai suhana . Pl save lives . I knw it’s a drop in the ocean but it matters .u do ur bit.
— Arjun Bijlani #MajorNikhilManikrishnan (@Thearjunbijlani) March 28, 2020
Our small contribution towards #COVID2019 ! Donated 4lacs to #PMCaresFund @narendramodi ji 🙏🏼………. Thank you sir for allowing us to help our people , our Nation 😊🙏🏼 #PMCARES pic.twitter.com/Jzcn86xRnS
— Rubina Dilaik (@RubiDilaik) March 29, 2020