
ये बात तो माननी पड़ेगी के कोरोनावायरस और उससे बचने के लिए हुए लॉकडाउन की वजह से, हम हमारे फेवरेट सेलेब्रिटी की झलक नहीं देख पा रहा हैं। अब आप कहेंगे के सोशल मीडिया पर तो सारे सेलेब्रिटिज़ उनकी तसवीरें और वीडियोज़ शेयर कर रहे हैं। हाँ हाँ, जानती हूँ, लेकिन मैं उनकी नहीं, बल्कि हमारे नन्हे से सेलिब्रिटी तैमूर अली खान की बात कर रही हूँ। सैफ अली खान और करीना कपूर खान के छोटे नवाब, लॉकडाउन के बाद से ही थोड़ा कम दिखने लगे हैं, क्योंकि ना ही वो घर से बाहर जाते हैं, और ना ही पापाराज़ी वहाँ खड़े रहते हैं। क्योंकि हम सभी को पता चल चुका है, के इस समय सबसे ज़्यादा ज़रूरी है घर पर ही रहना।

लेकिन हाल ही में डैड सैफ के लाइव इंटरव्यू के दौरान हमें टिम की झलक देखने को मिली। दरअसल, सैफ टाइम्स नाओ की प्रेज़ेंटर, नविका कुमार के साथ इंटरव्यू कर रहे थे, और लॉकडाउन के बारे में बात करते हुए बता रहे थे के लोगों को इस दौरान क्या करना चाहिए, और वो अपना क्वारंटाइन टाइम कैसे स्पेंड कर रहे हैं। तभी अचानक से हल्क का मास्क और ग्लव्स पहन कर तैमूर आ गए। सैफ ने तैमूर का मास्क और ग्लव्स उतारे और तैमूर ने भी प्रेज़ेंटर से बात की। नविका स्क्रीन पर दिख नहीं रही थी तो तैमूर ने पूछा, ‘वेयर इस शी’।
यहाँ देखिये वीडियो-
#Live & #Exclusive | Watch: The SPECIAL GUEST Taimur joins his dad (Saif Ali Khan) wearing the Hulk mask and gloves on @thenewshour. He’s loving the interview. | #21DayLakshmanRekha pic.twitter.com/zoN0nCPNiY
— TIMES NOW (@TimesNow) March 25, 2020
है ना कितना प्यारा वीडियो?