बिगबॉस 13 को ख़त्म हुए अभी ज़्यादा टाइम भी नहीं हुआ है, और लोग अगले सीज़न को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। इतना ही नहीं, फैंस तो सीज़न 14 में आने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों का अनुमान भी लगाने लगे हैं। और सिर्फ फैंस ही नहीं, हाल ही में बिगबॉस के एक्स कंटेस्टेंट, विकास गुप्ता ने भी बताया के वो बिगबॉस 14 में किस एक्टर को देखना चाहेंगे।
हाल ही में स्पॉटबॉय के साथ इंटरव्यू के दौरान विकास ने बताया के वो बिगबॉस के अगले सीज़न में अपने दोस्त और टैलेंटेड एक्टर करण कुंद्रा को देखना चाहेंगे।
विकास ने कहा –
एक नाम जो मैं हमेशा लेता हूँ, और मुझे पता है वो कभी नहीं जाएगा, लेकिन मैं चाहता हूँ वो जाए, और वो है करण कुंद्रा। मैं करण कुंद्रा को घर के अंदर देखना चाहूँगा। वो मेरा बेस्ट फ्रेंड है, और मैं बहुत समय से कह रहा हूँ के उसे अंदर जाना चाहिए। लेकिन उसके साथ ही मुझे ये भी लगता है के वो दो दिन में वापस भी आ जाएगा, क्योंकि वो लोगों को मारने लगेगा। वो लोगों की बकवास सुनकर नहीं ले सकता।
आप बताइये, आप किस एक्टर को देखना चाहेंगे बिगबॉस 14 में?