हमने अक्सर देखा है के बिगबॉस में बनी जोड़ियाँ, शो ख़त्म होने के बाद टूट जाती है, तो हमें लग रहा था के बिगबॉस 13 में बनी जोड़ियाँ भी ख़त्म हो जाएंगी। लेकिन जैसा के हम सभी जानते हैं, बिगबॉस का ये सीज़न थोड़ा अलग और टेढ़ा था, तो इसके रिश्ते और दोस्ती भी हर सीज़न से अलग रहे। इतना ही नहीं, एक जोड़ी तो ऐसी भी है, जो अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर लेजाकर एक दूसरे को डेट करने लगे हैं। मैं बात कर रही हूँ असीम रियाज़ और हिमांशी खुराना की।
असीम और हिमांशी की केमिस्ट्री हमें शो में ही देखने को मिल गई थी, इतना ही नहीं, इन दोनों ने तो एक दूसरे से अपने प्यार का इज़हार भी कर दिया था। हालाँकि, शो ख़त्म होने के बाद दोनों ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ क्लियर नहीं किया था। पर हाल ही में हिमांशी ने ये एक्सेप्ट किया है के वो और असीम एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है।
हाल ही में स्पॉटबॉय के साथ इंटरव्यू में हिमांशी ने कन्फेस किया के वो और असीम रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने कहा, ‘हाँ, हम डेट कर रहे हैं।’ हिमांशी ने ये भी बताया के वो असीम की फैमिली से मिली।
उन्होंने कहा-
हाँ, मैं उसकी फैमिली से मिली, और मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा। शो के वजह से सबको लग रहा था के सब कुछ फेक है, इसलिए इतना कंफ्यूशन और मिसकम्युनिकेशन हो रहा था। जब तक आप बाहर आकर बात नहीं करते, तब तक चीज़ें क्लियर नहीं रहती है। अब सब कुछ ठीक है।
बताइये असिमांशी फैंस, क्या आप इस खबर से खुश हैं?