ये बात तो अब सभी जान चुके हैं के करीना कपूर खान बॉलीवुड की बेगम होने के साथ साथ बॉलीवुड की गॉसिप क्वीन भी हैं। उन्हें इंडस्ट्री की हर एक खबर के बारे में सबसे पहले पता चल जाता है। कौन किससे और कब शादी करने वाला है, किसका ब्रेकअप हुआ है, किसने कौनसी फिल्म साइन की है, करीना को सब खबर रहती है।
हम सभी की तरह उन्हें भी ये गॉसिप अपने सोर्सेस और सोशल मीडिया से ही पता चलती है। हालाँकि करीना का कोई ऑफिशियल अकाउंट नहीं है, लेकिन बहुत बार ये सुनने में आया है के वो सीक्रेट सोशल मीडिया अकाउंट से सबको स्टॉक करती हैं। ये सुनने के बाद हम सभी को करीना के ऑफिशियल अकाउंट का इंतज़ार था। और अब लगता है हम सभी का ये इंतज़ार ख़त्म हो चुका है, क्योंकि हम सभी की फेवरेट करीना कपूर आ चुकी हैं सोशल मीडिया पर।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा। हालाँकि, ये न्यूज़ अभी तक कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन आज सुबह करीना कपूर खान का एक अकाउंट इंस्टाग्राम पर नज़र आया, जिसमें कोई डीपी नहीं लगी है और बस एक पोस्ट शेयर की गई है। ये पोस्ट एक बिल्ली का वीडियो है, जिसके कैप्शन में ‘कमिंग सून’ लिखा हुआ है। इतना ही नहीं, इस हैंडल को मनीष मल्होत्रा भी फॉलो कर रहे हैं।
यहाँ देखिये –
अब भई इससे तो यही लग रहा है के हमारे बॉलीवुड की बेगम अब इंस्टाग्राम पर भी राज करने आ गई हैं।