वरुण धवन और नताशा दलाल अपनी शादी को लेकर काफी समय से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। कभी खबर आ रही है के ये दोनों अप्रैल में गोवा में शादी करेंगे, कभी मालदीव्स का कहा जा रहा है और कभी बैंगकॉक का। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले तो ये भी खबर आई थी के इन दोनों का रोका हो चुका है, हालाँकि वरुण ने ट्वीट करके ये क्लियर किया था के उनका रोका नहीं हुआ है।
हाल ही में हमें वरुण और नताशा की शादी के बारे में नई अपडेट मिली है। जैसा के हम सभी जानते हैं, बहुत से देशों में कोरोना वायरस फ़ैल चुका है, इसी को ध्यान में रखते हुए वरुण और नताशा की शादी का वेन्यू अब चेंज कर दिया गया है। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, ये दोनों अब बैंगकॉक में नहीं बल्कि राजस्थान के जोधपुर शहर में शादी के बंधन में बंधेंगे।
जिन्हे नहीं पता उन्हें बता दूँ, इनकी शादी के लिए पहले भी यही वेन्यू सिलेक्ट किया गया था।
क्या आप वरुण और नताशा की शादी के लिए एक्साइटेड हैं?