
बिगबॉस 13 ख़त्म हो चुका है, लेकिन उसका हैंगओवर अभी भी बाकी है, और इसलिए आज भी हम बात करेंगे बिगबॉस के बारे में। जैसा के हम सभी जानते हैं, बीबी 13 में हमें बहुत अलग अलग रिश्ते देखने को मिले थे, कुछ प्यार के थे तो कुछ दोस्ती के। उन्ही में से एक रिश्ता देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला का भी था। शो की शुरुआत में देबो और सिद्धार्थ की कुछ ख़ास बनती नहीं थी, लेकिन जैसे जैसे शो आगे बढ़ने लगा, इन दोनों का एक दूसरे के लिए गुस्सा, हैल्थी फ्लिर्टिंग और मस्ती में चेंज हो गया। और जब देवोलीना अपनी बेस्ट फ्रेंड रश्मि देसाई को सपोर्ट करने के लिए फिर घर में आई, उनकी सिड से दोस्ती हो गई।

देवोलीना ने एक एपिसोड में कहा भी था के वो, सिद्धार्थ और रश्मि साथ में पार्टी करेंगे। देबो की इसी बात को याद करते हुए उनके एक फैन ने ट्वीट करके पुछा के सिड, देबो और रश्मि का रीयूनियन कब देखने को मिलेगा। देवोलीना ने भी रिप्लाई करते हुए कहा, ‘मैं मेरी पूरी कोशिश करुँगी। क्या कहते हो सिद्धार्थ और रश्मि? हो जाए पार्टी?
यहाँ देखिये ट्वीट-
I will try my level best..😂🙈 what Sayyyyy @sidharth_shukla & @TheRashamiDesai 🥰😉🤪Hojaaye partyy🤓🥳🤣 #DevoshamiForever #SidLeena https://t.co/AM2mEMUZel
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) March 3, 2020
तो देखा आपने?
वैसे, क्या आप सिद्धार्थ, देवोलीना और रश्मि के रीयूनियन के लिए एक्साइटेड हैं?