ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। इन दोनों ने 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था, और 2017 में ये अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर सामने आए थे। और तभी से ये दोनों हमें मेजर कपल गोल्स देते आ रहे हैं। हाल ही में अली और ऋचा की शादी की खबरें सामने आ रही थी, कोई कह रहा था ये लखनऊ, मुंबई और दिल्ली में शादी करने वाले हैं, तो कोई कह रहा था ये अप्रैल में समर वेडिंग करने वाले हैं, लेकिन कुछ भी कन्फर्म नहीं था। और हाल ही में इनकी शादी को लेकर कन्फर्मेशन मिली है।
ऋचा और अली दोनों के स्पोकपर्सन ने कहा है, के उन दोनों ने मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाय कर दिया है, और वो अप्रैल के आखरी हफ्ते में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
स्पोकपर्सन ने कहा-
फिलहाल रजिस्ट्रेशन की तारीक निकाली गई है। प्रोसेस के मुताबिक, विंडो अलॉटेड डेट के 3 महीने तक वैलिड रहेगी। कपल अप्रैल के आखरी हफ्ते में ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन के लिए काम कर रहे हैं। जिसके बाद सेलेब्रेशन्स होंगे। फिलहाल हम बस यही कह सकते हैं के ये एक ख़ुशी का ओकेशन है, और सभी लोग बहुत ही ज़्यादा खुश हैं।
अब तो बस हमें अप्रैल का इंतज़ार है, आपका क्या कहना है?