MissMalini logo
अली फज़ल ने ऋचा चड्ढा को मालदीव्स में किया प्रपोज़, दोनों अप्रैल में करेंगे शादी

अली फज़ल ने ऋचा चड्ढा को मालदीव्स में किया प्रपोज़, दोनों अप्रैल में करेंगे शादी

Yashi Verma
Richa Chaddha, Ali Fazal, (Source: Instagram | @alifazal9)

बॉलीवुड वेड्डिंग्स हम सभी को बहुत पसंद होती है। और फिलहाल इंडस्ट्री में जिन सेलिब्रिटी कपल्स की शादी की चर्चाएँ चल रही है, वो हैं रणबीर कपूर आलिया भट्ट और वरुण धवन नताशा दलाल। लेकिन हाल ही में इनके अलावा एक और कपल अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। मैं बात कर रही हूँ अली फज़ल और ऋचा चड्ढा की।

Ali Fazal and Richa Chadha

काफी समय से सुनने में आ रहा है के ऋचा और अली समर वेडिंग करने वाले हैं। लेकिन अब इनकी शादी को लेकर हमें एक नई अपडेट मिली है। एंटरटेनमेंट टाइम्स  की रिपोर्ट के अनुसार, अली ने कुछ महीनों पहले, अपने मालदीव्स हॉलिडे के दौरान, ऋचा को बड़े ही रोमैंटिक अंदाज़ में घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज़ किया था। अब वो लोग शादी की प्लैनिंग कर रहे हैं। और उन्होंने शादी की तरीक अप्रैल के तीसरे हफ्ते में फिक्स की है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है के ये दोनों, एक बहुत ही अनकंवेंशनल ढंग से शादी करने वाले हैं।

Ali Fazal and Richa Chadha

जिन्हे नहीं पता उन्हें बता दूँ, अली और ऋचा ने 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था, और 2017 में ये अपने रिलेशनशिप को लेकर सामने आए थे।

इस खबर ने मेरा दिन बना दिया, आपका क्या कहना है?

CREDIT – TIMES OF INDIA