
देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई की दोस्ती बिगबॉस 13 की सबसे प्यारी दोस्ती रही है। इनकी दोस्ती शो में ही हुई थी, और शुरुआत से ही दोनों ने हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट किया था। फिर चाहे वो झगड़े में एक दूसरे का साथ देना हो, या एक दूसरे को इमोशनली संभालना हो। इतना ही नहीं, इनकी दोस्ती देखकर इनके फैंस ने इन्हे एक नया हैशटैग भी दे दिया था, जो था ‘देवोष्मि’।

अब जब बिगबॉस ख़त्म हो गया है, तो देवोष्मि फैंस इंतज़ार कर रहे थे के कब इन दो दोस्तों का रीयूनियन होगा। रश्मि को असीम रियाज़ और हिमांशी खुराना के साथ पार्टी करते हुए तो देखा गया था, लेकिन लोग देवोष्मि को बहुत मिस कर रहे थे। और फिर हाल ही में रश्मि ने देवोलीना को एक ट्वीट किया के वो रश्मि का फ़ोन क्यों नहीं उठा रही हैं।
यहाँ देखिये ट्वीट-
@Devoleena_23 OMG!!!!!!!!!
Phone tho utha leyyy pagliiiiii 🙌🏻🙌🏻— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) February 19, 2020
रश्मि का ये ट्वीट देखकर देवोलीना ने भी रिप्लाय करके अपनी दोस्त को बताया के वो वॉक पर गई थी, इसलिए फ़ोन नहीं उठा पाई।
यहाँ देखिये-
Walk pe gayee thi🥺 Ayee kyun nahi😭Still shooting????
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) February 19, 2020
तो देखा आपने?
अब तो फैंस देवोष्मि के रीयूनियन की तसवीरें देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, आपका क्या कहना है?