बिगबॉस 13 कंटेस्टेंट, शेफाली जरीवाला और उनके हबी पराग त्यागी की जोड़ी बहुत ही प्यारी है। जिस तरह से दोनों हमेशा एक दूसरे के लिया प्रोटेक्टिव रहते हैं, इससे इनका प्यार साफ़ झलकता है। जिन्हे नहीं पता उन्हें बता दूँ, 4 साल डेट करने के बाद, इन लवबर्ड्स ने 2014 में शादी कर ली थी। और अब, शादी के 6 साल बाद, पराग और शेफाली अपने रिलेशनशिप को आगे लेजाते हुए, पेरेंट्स बनने के लिए तैयार हैं।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा, पराग और शेफाली जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान शेफाली ने इस बात की खुशखबरी देकर ये बताया था के वो और पराग एक बेबी गर्ल अडॉप्ट करने वाले हैं, लेकिन प्रोसेस थोड़ी लम्बी है, इसलिए टाइम लग रहा है।
शेफाली ने कहा-
10 -11 साल की उम्र में जब से मैंने एडॉप्शन का मतलब समझा था, तभी से मैं एक बच्चा अडॉप्ट करना चाहती थी। ये बहुत डिफिकल्ट है, स्पेशली तब जब आप अपने बच्चे कर सकते हो। सोसाइटी का प्रेशर, फ्रेंड्स और फैमिली का प्रेस्सुर, लेकिन पराग और मैंने बात की है और हमने गर्ल चाइल्ड अडॉप्ट करने का प्लान किया है। प्रोसेस अभी चल रही है, लेकिन काफी लम्बी है। बहुत सारा पेपरवर्क है, लेकिन होपफुली जल्दी हो जाएगा।
है ना गुडन्यूज़?
पराग और शेफाली, हम यही विश करते हैं के आपकी ये प्रोसेस जल्द ही पूरी हो जाए, और आपके घर जल्दी से नन्ही परी आ जाए।