![Asim Riaz and Siddharth Shukla (Source: Instagram | @ColorsTV)](https://wp.missmalini.com/wp-content/uploads/2019/09/Asim-Riaz-and-Siddharth-Shukla-1.jpg)
बिगबॉस 13 इस साल का सबसे एंटरटेनिंग शो रहा है। और इसलिए भले ही ये शो ख़त्म हो गया है, लेकिन बिगबॉस का फीवर अभी जारी है। जैसा के हम सभी जानते हैं, सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर बन चुके हैं, और असीम रियाज़ रनरअप रहे हैं। लेकिन ये बोलना भी गलत नहीं होगा के कहीं ना कहीं हम सभी को पता था के शो सिद्धार्थ ही जितने वाले हैं। इसकी वजह सिर्फ सिड की पॉपुलैरिटी ही नहीं थी, बल्कि कुछ खबरें भी थी।
![Siddharth Shukla, Asim Riaz, (Source: Instagram | @siddharthashokmalhotra, @asim_sidhartshukla)](https://wp.missmalini.com/wp-content/uploads/2019/09/Siddharth-Shukla-Asim-Riaz-4.jpg)
काफी समय पहले ये सुनने में आया था के चैनल सिद्धार्थ के सपोर्ट में है और बायस्ड है। और हाल ही में हमें एक और बड़ी खबर सुनने में आई है। ख़बरों की मानें तो ग्रैंड फिनाले में असीम और सिद्धार्थ को सेम वोट मिले थे, लेकिन चैनल ने सिड को जिता दिया। दरअसल, ये खबर दी है एक ट्विटर यूज़र ने।
यहाँ देखिये पोस्ट-
Video from the control room right before winner announcement. Both Asim & Sidharth got equal votes in live voting but Sid was announced as the Winner. Do u need any more proof that Ss was already decided as Winner @ColorsTV #boycottcolorstv pic.twitter.com/gjBRRjOUGR
— Feriha (@ferysays) February 16, 2020
इस ट्विटर यूज़र ने ना सिर्फ ये बड़ा खुलासा किया, बल्कि ये भी कहा के वो कलर्स में काम करती थी, लेकिन इस चीटिंग के बाद उन्होंने चैनल छोड़ दिया।
यहाँ देखिये –
I have decided to quit my job at @ColorsTV. I had a tremendous time working with the creative department but I can’t demean myself being part of a fixed show. The channel is keen on making Siddharth Shukla the Winner despite less votes. Sorry, I can’t be part of it. #BiggBoss
— Feriha (@ferysays) February 15, 2020
इस बड़े खुलासे के बाद, ट्विटर पर बहुत से लोग कलर्स टीवी के खिलाफ हो गए, और बॉयकॉट कलर्स टीवी के हैशटैग से अपनी बातें शेयर करने लगे। इतना ही नहीं, इस खबर के बाद कलर्स टीवी ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज़ किया, जिसमे उन्होंने लिखा के ये ट्विटर यूज़र उनके चैनल में कभी काम नहीं करती थी, और उसने जो भी कहा है उसमे से कुछ सच नहीं है।
यहाँ देखिये-
आपका क्या कहना है इस बारे में?