MissMalini logo
ऋचा चड्ढा और अली फज़ल करने वाले हैं इस समर में शादी ?

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल करने वाले हैं इस समर में शादी ?

Yashi Verma
Ali Fazal and Richa Chadha

अली फज़ल और ऋचा चड्ढा काफी समय से रिलेशनशिप में हैं, और इनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। और हों भी क्यों ना, जब दो टैलेंटेड लोगों के दिल मिलते हैं तो बात ही अलग होती है। कुछ समय पहले जब ऋचा से उनकी और अली की शादी के बारे में पूछा गया था, तो हिंदुस्तान टाइम्स को उन्होंने कहा था, के वो इस बात में विश्वास नहीं करती हैं के सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए शादी कर लेनी चाहिए।

Ali Fazal and Richa Chadha

ये तो हुई पहले की बात, हाल ही में सुनने में आया हैं के ऋचा और अली जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जी हाँ आपने सही पढ़ा, खबर आ रही हैं के ये लव बर्ड्स आने वाले समर या मॉनसून में शादी कर लेंगे। मुंबई मिरर  की रिपोर्ट की मानें, तो दोनों जून या जुलाई में शादी करने में इंटरेस्टेड हैं। और शादी दिल्ली या मुंबई में से एक जगह होगी।

हैं ना ये डबल एक्साइटिंग न्यूज़? डबल एक्साइटिंग इसलिए क्योंकि हमें इस साल दो सेलिब्रिटी वेडिंग्स देखने को मिलेगी, एक ऋचा और अली की और दूसरी वरुण धवन और नताशा दलाल की।