बिगबॉस 13 में रोज़ नए नए ट्विस्ट्स आ रहे हैं, और अब एक और ट्विस्ट आ चुका है, और वो है मिड वीक एविक्शन। कुछ ही दिन पहले खबर आई थी के माहिरा शर्मा मिड वीक एविक्शन में घर से बाहर होने वाली हैं। लेकिन उनकी मम्मी, सानिया शर्मा ने इन सभी ख़बरों को अफवाह बताते हुए ये कहा था, के उनकी कलर्स चैनल वालों से बात हुई है, और उन्होंने माहिरा के कपड़े भेजने के लिए कहा है, और ये भी कहा है के माहिरा अभी बाहर नहीं हो रही है।
ये तो हुई पिछले हफ्ते की बात, नई रिपोर्ट्स की मानें, तो माहिरा आज घर से बेघर हो जाएंगी। रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है के बिगबॉस ने घर वालों को एक प्रक्रिया करवाई जिसमे घरवालों ने उस सदस्य को वोट दिए जिसे वो घर से बेघर करना चाहते हैं। और ज़्यादातर वोट गए माहिरा की झोली में, जिस वजह से माहिरा घर से बेघर हो गई।
आपको बता दूँ, माहिरा के एविक्शन के बाद घर में टॉप सिक्स कंटेस्टेंट्स बच जाएंगे, जो होंगे, पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज़ गिल, असीम रियाज़ और आरती सिंह।