वो कहते हैं ना जोड़ियाँ ऊपर वाला बनाकर भेजता है, बिलकुल सही कहते हैं, क्योंकि इनकी जोड़ी रब ने बनाई हुई जोड़ी ही लगती है। मैं बात कर रही हूँ एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और शलभ दांग की। काम्या और शलभ काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। और इनके डेटिंग वाले फेज़ में ये एक दूसरे के साथ काफी रोमैंटिक पिक्चर्स शेयर करते थे। बस तभी से इनके पिक्चर्स और कैप्शंस देखकर ये लव बर्ड्स मेरे लिए कपल गोल्स बन गए थे। और जब इनकी शादी की खबर आई तो हमारी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था।
आज फाइनली काम्या और शलभ एक हो गए, और इन्होंने अपने फैमिली और फ़्रैंड्ज़ की मौजूदगी में शादी की। अपने स्पेशल डे पर काम्या ने रेड लेहेंगा पहना था, वहीं शलभ ने गोल्डन बेज रंग की शेरवानी पहनी थी, और इन दोनों के चेहरे से ख़ुशी साफ़ झलक रही थी। हाल ही में हमने आपके साथ काम्या के प्री वेडिंग सेलेब्रेशन्स की तसवीरें शेयर की थी, और अब हम लेकर आए हैं इनकी शादी की झलकियाँ।
यहाँ देखिए काम्या और शलभ की शादी की झलकियाँ-
काम्या और शलभ को उनकी ज़िन्दगी के इस नए सफर के लिए ढेर सारी बधाइयाँ।