
बिगबॉस 13 में हमें रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते के बारे में बहुत कुछ देखने को मिला। इस रिश्ते के बनने से बिगड़ने तक के सफर के बारे में हम सभी को पता है। और वो लोग, जो रश्मि के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कन्फ्यूज्ड थे, उन सभी लोगों को मीडिया इंटरेक्शन के दौरान रश्मि ने ये भी कह दिया के वो अरहान के साथ अपना भविष्य नहीं देखती हैं, और वो सिंगल हैं।

अब भई जब ब्रेकअप हो चुका है तो रश्मि की पर्सनल चीज़ों से अरहान का हक़ भी हट जाता है। और इसलिए अरहान से रश्मि के घर और सोशल मीडिया का एक्सेस ले लिया गया है। जी हाँ आपने, सही पढ़ा। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो रश्मि ने ना सिर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी के ज़रिये, बल्कि बिगबॉस की टीम के ज़रिये भी अपनी टीम और फैमिली को ये मैसेज पहुँचाया है, के अरहान को उनसे रिलेटेड किसी चीज़ का एक्सेस नहीं मिलना चाहिए। जिसके बाद उनकी टीम ने रश्मि देसाई के सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स के पासवर्ड चेंज कर दिए।
रश्मि के एक करीबी सोर्स ने बताया-
रश्मि की टीम ने नोटिस किया के रश्मि के फैंस जो अरहान के लिए नेगेटिव कमैंट्स कर रहे थे, वो सारे कमैंट्स टाइमलाइन से गायब हो गए। जो अरहान ने ही डिलीट किये थे। और इसलिए उन्होंने पासवर्ड चेंज करने का फैसला लिया।

इतना ही नहीं, रश्मि के घर की चाबी प्रोडक्शन को दे दी गई है। तो अब अरहान और उनकी फैमिली रश्मि के घर नहीं जा सकते। जिन्हे नहीं पता उन्हें बता दूँ, कुछ ही दिन पहले खबर आई थी के अरहान की मम्मी और उनकी बहन रश्मि के घर रह रहे थे।आपका क्या कहना है इस बारे में?SOURCE- SPOTBOYE