MissMalini logo
काम्या पंजाबी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस हुए शुरू, देखिये खूबसूरत तसवीरें

काम्या पंजाबी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस हुए शुरू, देखिये खूबसूरत तसवीरें

Yashi Verma
Kamya Panjabi, Shalabh Dang, (Source: Instagram | @shalabhdang)

टैली टाउन की एक और एक्ट्रेस जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं, मैं बात कर रही हूँ काम्या पंजाबी की। कुछ ही दिन पहले हमने आपको बताया था के काम्या ने अपने प्यार, शलभ दांग के साथ, सात फेरे लेने का फैसला किया है। बात करें शादी की, तो ये ये लवबर्ड्स 10 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, और फिलहाल होने वाली दुल्हन के यहाँ प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस चल रहे हैं।

Kamya Panjabi, Shalabh Dang, (Source: Instagram | @panjabikamya)

1 फरवरी को काम्या की गर्ल स्कवाड ने उनके लिए बैचलरेट पार्टी रखी थी, जहाँ ब्राइड टू बी और उनकी ब्राइड्समेड ने खुलकर मस्ती की। काम्य ने अपनी बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की।

यहाँ देखिये तस्वीरें-

बैचलरेट के बाद 5 फरवरी से शादी के पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं, जिसकी शुरुआत हुई माता की चौकी के साथ। माता की चौकी में काम्य ने पिंक साड़ी पहनी थी, जिसमे वो बहुत खूबसूरत लग रही थी।

यहाँ देखिये तस्वीरें –

ढेर सारी बधाइयाँ काम्या। हम सभी आपकी इस ख़ुशी में बहुत खुश हैं।