MissMalini logo
अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों ने लगाए चार चाँद, यहाँ देखिये वीडियोज़

अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों ने लगाए चार चाँद, यहाँ देखिये वीडियोज़

Yashi Verma
Armaan Jain, Anissa Malhotra

मुझे शादियाँ बहुत पसंद है, और बात हो बॉलीवुड वेडिंग की तो क्या कहने। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की शादियों में हर चीज़ ग्रैंड होती है, वेन्यू से लेकर ऑउटफिट, गेस्ट लिस्ट, परफॉरमेंस, सब कुछ। और हाल ही में ऐसी शादी रही अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की। सच कहूँ तो इनका वेडिंग रिसेप्शन किसी अवॉर्ड फंक्शन से कम नहीं था। बड़े बड़े सितारों की एंट्री से लेकर, खूबसूरत ऑउटफिट और बॉलीवुड गानों पर परफॉरमेंस हमें किसी ग्रैंड अवॉर्ड फंक्शन की ही याद दिला रहा था।

परफॉरमेंस की बात करें तो अरमान और अनीसा के वेडिंग रिसेप्शन में हमें बॉलीवुड के किंग, शाहरुख़ खान और उनकी क्वीन गौरी खान का परफॉरमेंस देखने को मिला, इनके अलावा हमने ‘बोले चूड़ियाँ’ पर कपूर सिस्टर्स, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर, और करण जोहर के जलवे देखे। कम शब्दों में कहूँ तो ये शादी फुल ऑन एंटरटेनमेंट थी।

यहाँ देखिये वीडियोज़-

है ना कितने शानदार परफॉरमेंस?

वैसे आपको किसका डांस सबसे ज़्यादा पसंद आया?