इस बात में कोई शक नहीं है के नवाब सैफ अली खान ने अपने बच्चों को बहुत अच्छी परवरिश दी है। जिस तरह से उनके बच्चे, सारा अली खान और इब्राहिम खान सबके साथ अदब से पेश आते हैं, ये उनकी परवरिश का ही सबूत है। लेकिन हाल ही में मुंबई मिरर के साथ इंटरव्यू में सैफ ने कहा, के उनके छोटे नवाब, तैमूर अली खान की परवरिश करने में अभी वो बहुत पेशेंट हो गए हैं, लेकिन सारा और इब्राहिम के टाइम वो सेल्फिश हो गए थे।
सैफ ने कहा-
मुझे लगता है डिफरेंस ये है के अब मैं थोड़ा ज़्यादा पेशेंट हो गया हूँ, वहीँ जब सारा और इब्राहित छोटे थे, तब मैं मेरा करियर बनाने में बिज़ी था। और क्योंकि मुझे नहीं पता था मैं क्या चाहता हूँ, मैं उनको टाइम देने में थोड़ा सेल्फिश हो गया था। मैं अभी भी अपने टाइम के मामले में थोड़ा सेल्फिश हूँ, लेकिन अब मैं पहले से बहुत ज़्यादा पेशेंट हो गया हूँ। जब हम लंदन में होते हैं, तब मेरे फ्रेंड सलीम के घर जाते है। सब होते हैं वहाँ, बच्चे भी, और मैं वहाँ बैठकर उन्हें दौड़ते हुए देख सकता हूँ।
उसी इंटरव्यू में सैफ ने ये भी बताया के वो कभी कभी अपने बच्चों को गलत नाम से बुला देते हैं, वो कभी कभी तैमूर को सारा या इब्राहिम कह देते हैं।
आपका क्या कहना है इस बारे में?