बिगबॉस 13 के इस घर में हमने रिश्तों को मौसम की तरह बदलते हुए देखा है। जो लोग शुरुआत में एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे, वो आज दोस्त बन चुके हैं, और जो लोग एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे, वो आज दुश्मनों की तरह लड़ रहे हैं। और ऐसा ही एक उदाहरण हैं असीम रियाज़ और शेफाली जरीवाला। असीम और शेफाली शुरू से ही एक दूसरे के दोस्त थे, लेकिन अब आलम ये है के दोनों एक दूसरे को परेशान करने का और गुस्सा दिलाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
कुछ ही दिन पहले कैप्टन्सी के टास्क के दौरान, कंटेस्टेंट्स के घर वाले आए थे, और तब शेफाली के पति पराग त्यागी, असीम को हिमांशी खुराना के बारे में खुशखबरी तो देकर गए ही थे, लेकिन साथ में उन्होंने असीम को चेतावनी भी दी थी। और अब एक बारे फिर उन्होंने असीम को खुली धमकी दी है। दरअसल, कल के एपिसोड में शेफाली और सिद्धार्थ शुक्ला की असीम के लड़ाई हो रही थी, उस लड़ाई में सभी ने एक दूसरे को बहुत भला बुरा बोला। और उसी लड़ाई की किसी बात का बुरा लग गया पराग त्यागी को, और उन्होंने असीम और उनके फैंस के लिए बना डाला एक धमकी भरा वीडियो।
यहाँ देखिये-
पराग त्यागी की इस धमकी के बारे में आपका क्या कहना है?