
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान को उनकी एक्टिंग और रोमैंस के साथ साथ, उनकी हाज़िर जवाबी और फैंस के साथ इंटरेक्शन के लिए भी बहुत पसंद किया जाता है। एसआरके को जब भी टाइम मिलता है वो अपने फैंस के ट्वीट पर कमैंट्स और उनके साथ इंटरैक्ट भी करते हैं। हाल ही में फिर से उन्होंने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ ‘#asksrk’ सेशन किया। इस सेशन के दौरान उनके चाहने वालों ने उनसे कईं सवाल पूछे। इन सवालों के बीच, एक सवाल जिसने हमारा ध्यान सबसे ज़्यादा आकर्षित किया, वो था रितेश देशमुख का सवाल।

रितेश ने शाहरुख़ से पूछा, उन्होंने उनके छोटे बेटे, अबराम से ज़िन्दगी की क्या सीख ली है। और एसआरके ने इस बात का जवाब हमेशा की तरह अपने विटी अंदाज़ में दिया।
किंग खान ने लिखा-
जब भी कभी उदास हो, भूक लगे या गुस्से में हो, तो अपना फेवरेट वीडियो गेम खेलते टाइम थोड़ा रो दो।
है ना मज़ेदार? इसी के साथ एसआरके से और भी सवाल पूछे गए।
यहाँ देखिये-
30 saal ki mehnat mein padega. https://t.co/Y3qfb7IMdk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020
Damn multiple choice questions!? Was always awful with them. https://t.co/PGFGEdXjqS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020
Bas aap Dua mein yaad rakhna. https://t.co/YRYfCjR67K
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020
Please direct this question to my chemistry teacher..@thesushmitasen https://t.co/V9ClwzU6Oh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020
शाहरुख़ खान हर तरह का जवाब देने में बेस्ट हैं, हैना?