ये बात तो सभी जानते हैं के बिगबॉस 11 कंटेस्टेंट्स हिना खान और शिल्पा शिंदे की शो में कुछ ख़ास बनती नहीं थी। यहाँ तक के शो खत्म होने के बाद शिल्पा ने ये भी कहा था के वो कभी हिना से मिलना नहीं चाहेंगी। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसी बात हुई, जिसने शिल्पा को हिना की तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, हाल ही में हिना बिगबॉस 13 के घर में आई थी, जहाँ उन्हें आरती सिंह और रश्मि देसाई में से एक को एलीट क्लब का मेंबर चुनना था। हालाँकि दोनों ने ही अच्छा परफॉर्म किया, इसलिए दोनों को मेम्बरशिप नहीं मिली।
इसी एपिसोड में हिना ने माहिरा शर्मा को समझाया था के वो अपना स्टैंड लिया करें। और यही बात पसंद आई शिल्पा को। स्पॉटबॉय के साथ इंटरव्यू में शिल्पा ने हिना की तारीफ की।
उन्होंने कहा-
मुझे बहुत अच्छा लगा जिस तरह से हिना ने माहिरा शर्मा की क्लास ली। हिना ने उसके मसले को मसल के रख दिया। वो कल के एपिसोड में बहुत ही शानदार थी। मुझे बहुत ख़ुशी हुई जिस तरह से उसने माहिरा को सीधे सीधे उसने माहिरा को खुदका स्टैंड लेने को कहा। और उसने एलीट क्लब की मेम्बरशिप आरती और रश्मि में से किसीको ना देकर भी फेयर डिसिशन लिया। क्योंकि दोनों ने ही टास्क बहुत अच्छे से परफॉर्म किया था।
आपका क्या कहना है इस बारे में?