बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक, वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के चर्चे काफी समय से चल रहे हैं। पिछले साल खबर आई थी के ये दोनों 2019 के नवंबर में शादी करेंगे, बाद में खबर आई ये मालदीव्स में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे, वहीं हाल ही में इनकी शादी को लेकर एक नई खबर आई थी। और वो ये के वरुण और नताशा 2020 में गोवा में समर वेडिंग करेंगे।
हाल ही में आईएमडब्लु बज़ के साथ इंटरव्यू में वरुण के पापा, डेविड धवन ने उनके बेटे और नताश की शादी की इन ख़बरों पर अपना रिएक्शन दिया।
डेविड जी ने कहा –
फिर से नहीं। मैं अपने बेटे की शादी के कितने डेट्स और वेन्यू सुनूंगा? हर हफ्ते मुझे बताया जाता है के वरुण कब और कहाँ शादी कर रहा है। ये बात वो लोग मुझसे अच्छे से जानते हैं। ये नई तारीक और जगह बिलकुल सही नहीं है। आप और मैं काफी समय से दोस्त हैं। जब वरुण शादी करेगा, मैं आपको पर्सनली कॉल करूँगा। जो पढ़ो उसपर विश्वास मत करो। जब भी शादी होगी, मैं और मेरी वाइफ दोनों बहुत खुश होंगे।
आपका क्या कहना है इस बारे में?