MissMalini logo
बिगबॉस 13 में आने से कुछ टाइम पहले तक माहिरा शर्मा और मनु पंजाबी थे रिलेशनशिप में

बिगबॉस 13 में आने से कुछ टाइम पहले तक माहिरा शर्मा और मनु पंजाबी थे रिलेशनशिप में

Yashi Verma
Bigboss 13, (Source: Instagram | @Colorstv)
Bigboss 13, (Source: Instagram | @Colorstv)

हमें रोज़ बिगबॉस कंटेस्टेंट्स की नई नई बातों का पता चलता है, कभी घर के अंदर उनके झगड़ों की, कभी प्यार की तो कभी घर के बाहर की। और आज हमें बिगबॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा के बारे में कुछ पता चला है। और वो ये के माहिरा बिगबॉस 10 के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी को डेट कर रही थी। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, माहिरा और मनु एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। स्पॉटबॉय  की रिपोर्ट की मानें, तो मनु के बीबी हाउस से निकलने के 2 महीने बाद ही दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था।

Mahira Sharma, Manu Punjabi, (Source: Instagram | @officialmahirasharma, @manupunjabim3)
Mahira Sharma, Manu Punjabi, (Source: Instagram | @officialmahirasharma, @manupunjabim3)

रिलेशनशिप में आने से पहले माहिरा एक्टर अभिषेक शर्मा को डेट कर रही थी और मनु अपनी गर्लफ्रेंड पीकू के साथ एंगेज्ड थे। इतना ही नहीं, माहिरा और मनु का ब्रेकअप बिगबॉस 13 के शुरू होने से 40 दिन पहले ही हुआ था। हैना शॉकिंग न्यूज़?

Mahira Sharma, Paras Chhabra, (Source: Instagram | @mahiraparas)

जहाँ पहले माहिरा मनु के साथ रिलेशनशिप में थीं, वहीं बिगबॉस 13 में उनके और पारस छाबड़ा के बीच नज़दीकियाँ बढ़ रही हैं। हालाँकि, माहिरा की मम्मी, सानिया शर्मा हाल ही में बीबी हाउस में आई थी, और पारस और माहिरा दोनों को समझाकर गई के दोस्ती तक ठीक है, लेकिन पारस माहि को किस ना किया करे।

वैसे, माहि और मनु की इस खबर के बारे में आपका क्या कहना है?

Source: Spotboye