जब दो टैलेंटेड लोगों के दिमाग मिलते हैं तो बहुत ही खूबसूरत चीज़ बनती है, लेकिन जब दो टैलेंटेड लोगों के दिल मिलते हैं तो सोने पर सुहागा हो जाता है, हैना? ऐसे ही दो लोग हैं ऋचा चड्ढा और अली फज़ल। ऋचा और अली ने अपनी हर परफॉरमेंस से हमारा तो दिल जीता ही है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं इन लव बर्ड्स ने एक दूसरे का दिल कैसे जीता? मैं बताती हूँ। हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में ऋचा ने अली के साथ अपनी शादी के प्लान और लव स्टोरी का खुलासा किया।
अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए ऋचा ने कहा-
बात ये है, के ये किसी मिरेकल से कम नहीं है। दो नार्मल मिडिल क्लास अपब्रिंगिंग के लोग, जिनका बैकग्राउंड सेम है, वो साथ आ गए। दो लोग जिनका वैल्यू सिस्टम सेम है, वो शोबिज़ की दुनिया में आ गए। हम दोनों एक दूसरे को मिल गए, और हम दोनों बहुत खुश हैं। मुझे लगता है यही एक बहुत बड़ा मिरेकल है। मुझे लगता है के मैं ये बात नकार नहीं सकती के हम दोनों ना सिर्फ एक दूसरे से अट्रैक्टेड थे, बल्कि एक दूसरे को समझते भी थे। और ये बात बहुत अच्छी है।
अपनी शादी के प्लान के बारे में बताते हुए ऋचा ने कहा-
फ़िलहाल मुझे सच में नहीं पता के मैं विश्वास करती हूँ, मेरा मतलब है अगर आपको बच्चे करना है तो आपको शादी कर लेनी चाहिए।
है ना कितने प्यारे ये दोनों? कहा था ना जब दो टैलेंटेड दिल मिलते हैं तो चमत्कार होता है।