MissMalini logo
हिना खान ने असीम रियाज़ को बनाया बिगबॉस एलीट क्लब का पहला मेंबर

हिना खान ने असीम रियाज़ को बनाया बिगबॉस एलीट क्लब का पहला मेंबर

Yashi Verma
Bigboss 13, (Source: Instagram | @Colorstv)
Bigboss 13, (Source: Instagram | @Colorstv)

बिगबॉस का हर सीज़न ड्रामे और कॉन्ट्रोवर्सी से भरा होता है, लेकिन बिगबॉस 13 टेढ़ा होने के साथ साथ बहुत ही अलग और अनोखा भी है। इस सीज़न में हमें बहुत से अलग अलग टास्क, अलग अलग रिश्ते और अलग पावर्स देखने को मिल रहे है। बात करें पावर की, तो ये बात हम सभी जानते हैं के बीबी हाउस में पावर की बहुत ज़्यादा एहमियत होती है। और ऐसी ही एक पावर है एलीट क्लब मेंबर की, जो बन चुके हैं असीम रियाज़। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, असीम बन चुके हैं बिगबॉस एलीट क्लब के पहले मेंबर।

Asim Riaz; Shehnaaz Gill and Asim (Source: Instagram | @asimriaz77.official, @colorstv)
Asim Riaz; Shehnaaz Gill and Asim (Source: Instagram | @asimriaz77.official, @colorstv)

जिन्हे नहीं पता उन्हें बता दूँ, बिगबॉस हाउस में एक नया हिस्सा बना है, जिसका नाम एलीट क्लब है, और इस क्लब के मेंबर्स को बहुत सी बड़ी बड़ी पावर्स मिलेंगी। क्लब के पहले मेंबर के दावेदार, असीम और शहनाज़ गिल में से एक को चुनने के लिए हिना खान को घर में भेजा गया था। हिना ने बीबी हाउस में आकर असीम और सना के साथ साथ सभी से पुछा, के उन्हें क्या लगता है इस क्लब का मेंबर बनने के लिए कौन ज़्यादा डिज़र्विंग है।

Asim Riaz, (Source: Instagram | @asim_riyaz07)

रश्मि देसाई और विशाल आदित्य सिंह ने इसके लिए असीम का नाम लिया, वहीं बाकी घर वालों ने कहा सना ज़्यादा डिज़र्विंग है। सबकी बातें ख़त्म होने के बाद हिना ने सना को कहा, के वो सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ते लड़ते और उन्हें मनाते मनाते खुदको भूल चुकी हैं, और चाहती हैं के वो खुद में सुधार लाएँ, और इसलिए हिना ने एलीट क्लब का मेंबर असीम को चुना।

यहाँ देखिये वीडियो –

असीम रियाज़ को एलीट क्लब का पहला मेंबर बनने के लिए ढेर सारी बधाइयाँ