
बॉलीवुड के दबंग खान, सलमान खान की फिल्मों का हम सभी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। जहाँ अभी कुछ ही समय पहले उनकी फिल्म दबंग 3 आई थी, वहीं अब नए साल की शुरुआत में सल्लू ने अपनी एक और नई फिल्म, ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का अनाउन्समेंट कर दिया है। इस फिल्म को सलमान और साजिद नडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे, वहीं फरहाद सामजि इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। और ये फिल्म 2021 में रिलीज़ होगी।
यहाँ देखिये सलमान का ट्वीट-
Announcing my next film… KABHI EID KABHI DIWALI ….
STORY & PRODUCED BY SAJID NADIADWALA …
DIRECTED by FARHAD SAMJI…EID 2021 … #SajidNadiadwala @NGEMovies @farhad_samji @WardaNadiadwala @SKFilmsOfficial
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 10, 2020
फिल्ममेकर फरहाद ने भी इस मौके के लिये भगवान का शुक्रियाअदा करते हुए एक ट्वीट किया।
यहाँ देखिये फरहाद का ट्वीट-
Thankful to the Almighty for this opportunity…. Excited to direct kabhi eid kabhi diwali starring @beingsalmankhan… story & produced by #SajidNadiadwala.
Releasing EID 2021@NGEMovies @WardaNadiadwala @SKFilmsOfficial— Farhad Samji (@farhad_samji) January 10, 2020
कभी ईद कभी दिवाली के अलावा, सलमान अपनी नई फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग में बिज़ी हैं। इस फिल्म में सलमान के अपोज़िट दिशा पाटनी नज़र आने वाली हैं और इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं।
राधे में अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा-
तेरे नाम में मेरे कैरेक्टर का नाम राधे था, और हमने फिर से ये नाम वॉन्टेड में मेरे कैरेक्टर के लिये यूज़ किया। लेकिन ये राधे बिलकुल अलग फिल्म है।
क्या आप ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के लिये एक्साइटेड हैं?