कल हमें बहुत ही शॉकिंग खबर सुनने को मिली, जिससे हम सब ही दंग रह गए। और वो ये के टीवी की मशहूर जोड़ी आमिर अली और संजीदा शेख के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इतना ही नहीं ये भी सुनने में आया के दोनों काफी समय से अलग अलग रह रहे हैं। जी हाँ आपने सही पढ़ा, और जब स्पॉटबॉय ने आमिर से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता’। उसके बाद जब हिंदुस्तान टाइम्स ने उनसे इस बारे में पूछने की कोशिश की तो आमिर ने कहा, ‘ऑल इज़ ओके‘।
खैर ये तो हुई कल की बात। आज हमें इस जोड़ी के बारे में एक और खबर मिली है, और वो ये के आमिर और संजीदा की 4 महीने की बेटी है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार आमिर और संजीदा की सेरोग्रेसी के थ्रू एक बेटी है, और दोनों ने इस बात को सीक्रेट ही रखने का सोचा था। लेकिन जब उनके अलग होने की खबरें आई तो ये बात भी सामने आ गई।
हम तो बस यही चाहते हैं के आमिर का कहना सच हो, और इनके बीच में सच में सब ओके हो।
Credit – Bombay Times