बॉली या टैली टाउन में कोई भी नई जोड़ी बनती है, तो हमें बहुत अच्छा लगता है, लेकिन उतना ही ज़्यादा दुःख तब होता है जब कोई अलग होता है। ओर हाल ही में हमें एक कपल के अलग होने की खबरें आ रही हैं। मैं बात कर रही हूँ टीवी की मशहूर जोड़ी आमिर अली और संजीदा शेख की। आमिर और संजीदा की 2012 में हुई थी, और स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो शादी के 8 साल के बाद, इस कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
इतना ही नहीं, स्पॉटबॉय के एक सोर्स ने उन्हें ये भी बताया के संजीदा और आमिर काफी समय से अलग रह रहे हैं।
सोर्स ने कहा-
हाँ, संजीदा और आमिर काफी समय से साथ में नहीं रह रहे हैं। उनके बीच में कुछ परेशानी चल रही है।
इस खबर के बाद जब स्पॉटबॉय ने आमिर को कॉन्टैक्ट किया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता आप किस बारे में बात कर रहे हो‘। और फिर जब हिंदुस्तान टाइम्स ने भी आमिर से इस बारे में पुछा तो उन्होंने कहा, ‘ऑल इस ओके’।
अब सच क्या है और क्या नहीं ये तो टाइम ही बताएगा। हम तो बस ये प्रे करते हैं के सच में इन दोनों के बीच सब ओके हो।