
इंडियन टेलीविज़न के सबसे एंटरटेनिंग और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिगबॉस के हर सीज़न में लड़ाइयाँ होती है, लेकिन बिगबॉस 13 में लड़ाई के साथ साथ वायलेंस भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कंटेस्टेंट्स कभी एक दूसरे को धक्का मारते हैं, कभी एक दूसरे पर चाय फेंकते हैं तो कभी शब्दों के वार करते हैं। हाल ही में बीबी 13 का जो वायलेंस चर्चाओं में बना हुआ है वो है सिद्धार्थ शुक्ला का शहनाज़ गिल का वायलेंस।

दरअसल बिगबॉस के एक एपिसोड में बताया गया के शहनाज़ ज़मीन पर लेती हुई है, और सिद्धार्थ पूरी पावर के साथ उसके दोनों हाथ मरोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं, शहनाज़ ज़ोर से रोकर ये भी बोल रही थी के उसे दर्द हो रहा है।
यहाँ देखिये वीडियो –
If this is not Harrassment than What is. You can clearly see this Abuser thukla put his leg on her stomach and twisting her hands. No sane woman would tolerate such humiliation on national Telivision. @BiggBoss @ColorsTV @mnysha #BB13 #BiggBoss13 #BiggBoss pic.twitter.com/R7ISMYyuCl
— Raaz Bani Rahe ( MUFC ) (@KeepItRaaaz) January 6, 2020
सिड और सना का ये वीडियो देखकर श्रुति सेठ ने अपनी आवाज़ उठाई और ट्वीट किया के सिद्धार्थ को प्रोफेशनल हेल्प की ज़रूरत है।
श्रुति ने लिखा-
क्या बकवास है ये? हम एंटरटेनमेंट के नाम पर वायलेंस क्यों प्रमोट कर रहे हैं? इस आदमी को प्रोफेशनल हेल्प की ज़रूरत है।
सिद्धार्थ के इस बिहेवियर पर सिर्फ श्रुति ही नहीं बल्कि बहुत से लोगों ने आवाज़ उठाई।
आपका क्या कहना है इस बारे में?