
बिगबॉस 13 के संस्कारी प्लेबॉय, पारस छाबड़ा शो के साथ साथ शो के बहार भी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। बिगबॉस के लिए पारस का गेम प्लान था के वो घर में लव एंगल चलाकर आगे बढ़ेंगे। जिसके लिए पहले उन्होंने शहनाज़ गिल के साथ लव एंगल बनाने की कोशिश की, और अब माहिरा शर्मा के साथ उनकी नज़दीकियाँ बढ़ रही हैं।

हालाँकि बात करें पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी की, तो आकांक्षा को पारस और माहिरा की दोस्ती से पहले प्रॉब्लम नहीं थी, लेकिन दो तीन चीज़ें ऐसी हुई, जिससे आकांक्षा को भी समझना मुश्किल हो गया, के पारस उनके साथ गेम खेल रहे हैं या बिगबॉस के घर में। जैसे, पहले तो पारस ने असीम रियाज़ और विशाल आदित्य सिंह को ये कहा के वो माहिरा से प्यार करते हैं, बात में माहिरा और पारस को किस करते हुए देखा गया। और अभी भी पारस और माहिरा के बीच नज़दीकियाँ बढ़ती ही जा रही हैं।

ज़ाहिर सी बात है, इतना कुछ देखने के बाद कोई भी गर्लफ्रेंड शांत नहीं बैठेगी, और ऐसा ही कुछ आकांक्षा ने भी किया। आकांक्षा ने एक ट्वीट के ज़रिये पारस और अपने ब्रेकअप की तरफ इशारा किया है।
आकांक्षा ने इस ट्वीट में लिखा-
अगर किसी का 3 साल का प्यार 3 महीने में चेंज ही जाए तो बेटर है वो किसी और के साथ ही जाए। उनको बहुत शुभकामनाएँ, और जैसा के मैंने पहले कहा है, इन सब चीज़ों को हटा कर पारस एक बहुत अच्छा प्लेयर है, और मैं उसे एक फ्रेंड और फैमिली की तरह हमेशा सपोर्ट करुँगी।
यहाँ देखिये-
Agar kisika 3 saal ka pyaar 3 months mein change ho jaaye toh better hai woh kisi aur ke saath he jaaye🤣! Best wishes to them n like I said earlier keeping this aside #paras is an amazing player n I will support him as a friend n as a family till the end #keepSupportingparas
— Akanksha Puri (@puri_akanksha) January 4, 2020
आपका क्या कहना है इस बारे में?