बिगबॉस 13 में हर रोज़ नया हंगामा होता रहता है, कभी टास्क को लेकर, कभी नॉमिनेशंस को लेकर तो कभी कैप्टन्सी को लेकर। और आज भी बीबी हाउस में एक नया हंगामा होने वाला है। जैसा की आप सभी जानते हैं के पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला सीक्रेट रूम में थे, और वो घर वालों की एक एक हरकत पर नज़र रख रहे थे। पारस ने सीक्रेट रूम में ही कह दिया था के वो घर में जाकर सबका पर्दाफाश करेंगे, और उन्होंने यही किया।
पारस आज सीक्रेट रूम में मुख्य घर में एंट्री करेंगे, और सभी घरवालों का नकाब उतारेंगे। पहले तो वो जाते ही विशाल आदित्य सिंह और माहिरा शर्मा की नज़दीकियों पर सवाल उठाएंगे और बाद में रश्मि देसाई को बताएंगे के उनके बॉयफ्रेंड अरहान खान ने उनके बारे में ये कहा था के रश्मि के अकाउंट में ज़ीरो बैलेंस था, वो रोड़ पर आ गई थी, और आज रश्मि जहाँ है उन्ही के वजह से है।
पारस की ये बातें सुनकर रश्मि के साथ सभी घर वाले हैरान रह गए।
यहाँ देखिये वीडियो –
पारस की एंट्री घर में क्या नया तूफ़ान लाती है, ये देखना दिलचस्प होगा।