
एनर्जी का पावरहाउस रणवीर सिंह, बॉलीवुड के सबसे ‘जोरदार’ एक्टर्स में से एक हैं। ये जिस भी फिल्म में काम करते हैं, उस फिल्म में अपनी एक्टिंग से धमाल मचा देते हैं। अपने हर कैरेक्टर को ये इसी तरह से प्ले करते हैं, जैसे वो उन्ही के लिए बना हो। और ख़ास बात ये है, के रणवीर के सभी किरदार एक दूसरे से एकदम अलग होते हैं, इसीलिए हमें उनकी मूवीज़ का बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

हाल ही में रणवीर की जिस फिल्म का हमें बेसब्री से इंतज़ार है, वो है यशराज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म ‘जयेश भाई जोरदार‘, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं दिव्यांग ठक्कर। जबसे इस फिल्म की अनाउसमेंट हुई थी, तभी से हम ये जानने का इंतज़ार कर रहे थे के इस फिल्म में रणवीर के अपोज़िट कौनसी एक्ट्रेस नज़र आएगी। और आज हमारा ये इंतज़ार खत्म हो चुका है, क्योंकि मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी हीरोइन का नाम अनाउंस किया है।

यशराज फिल्म्स ने ट्वीट करते हुए बताया है के इस फिल्म में रणवीर के साथ अर्जुन रेड्डी फेम शालिनी पांडे नज़र आएंगी। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, जयेश भाई जोरदार में शालिनी और रणवीर साथ नज़र आएँगे।
यहाँ देखिये-
#ShaliniPandey is @RanveerOfficial‘s heroine in YRF’s #JayeshbhaiJordaar! #ManeeshSharma |#DivyangThakkar | @JJ_TheFilm pic.twitter.com/9t3KHwVxnY
— Yash Raj Films (@yrf) December 11, 2019
रणवीर और शालिनी की जोड़ी के बारे में आपका क्या कहना है?